Monday, July 14, 2025

इंडोनेशिया में जहाज पलटने से 65 लोग डूबे, 2 की मौत: 14 ट्रक समेत 22 वाहन भी बहे, बाली के रिसॉर्ट द्वीप के पास हुआ हादसा

इंडोनेशिया में बाली के रिसॉर्ट द्वीप के पास एक छोटा जहाज पलटने से 65 लोग डूब गए। 53 यात्रियों और 12 चालकों के अलावा नाव में 14 ट्रकों सहित 22 वाहन भी थे। हादसे में दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

सुरबाया बचाव एजेंसी ने गुरुवार (3 जुलाई 2025) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। एजेंसी का कहना है कि जहाज स्थानीय समयानुसार रात के लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर डूबी थी।

बन्युवांग के पुलिस चीफ रामा समतामा के अनुसार, अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें कई की हालत गंभीर है। बचाव एजेंसियों का कहना है कि दो मीटर तक ऊँची लहरों के कारण बचाव दल को लोगों को ढूंढने में परेशानी हो रही है।