मध्यप्रदेश के इंदौर में हिंदू युवतियों से रेप और लव जिहाद के मामले के आरोपित अनवर कादरी की तलाश अभी जारी है। इसी बीच अब पता चला है कि उसके घरवाले और दोस्त भी घर छोड़कर भाग गए हैं।
कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी की खोज में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। इसी क्रम में बाणगंगा और सदर बाजार थाने की पुलिस शनिवार (21 जून 2025) को संयुक्त रूप से अनवर के दोस्त और रिश्तेदारों के घर पहुँची तो घर में ताला लगा हुआ था।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार अनवर कादरी ने आरोपित अल्ताफ और साहिल को हिंदू लड़कियों को फँसाकर उनसे शादी करने और फिर उन्हें देह व्यापार में लगा देने के लिए फंडिंग की है। 13 जून को पुलिस ने अल्ताफ और साहिल शेख को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि अनवर कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन और देह व्यापार कराने के लिए कहा था, जिसके लिए कादरी ने अल्ताफ को एक लाख और साहिल को दो लाख रुपए भी दिए थे।
इस मामले में जब पुलिस एक-एक कर भिस्ती मोहल्ला, मूसाखेड़ी और सदर बाजार में उसके दोस्तों के घर गई तो देखा कि उनमें से एक भी घर पर नहीं थे, सभी के घरों में ताला लगा हुआ था।