Thursday, June 19, 2025

अमन बनकर कव्वाल नौशाद अली ने फँसाया, शादी का झाँसा देकर करता रहा रेप: पोल खुलने पर इस्लाम कबूलने का डालने लगा दबाव, इनकार करने पर हत्या की दी धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ मुंबई के कव्वाल नौशाद अली ने अमन बनकर हिंदू युवती फँसाया। फिर बलात्कार किया और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। युवती को 5 साल बाद आधार कार्ड देखकर अमन की सच्चाई पता लगी।

पीड़िता के अनुसार, साल 2013 में बस यात्रा के दौरान युवती की मुलाकात आरोपित से हुई थी। तब उसने अपना नाम अमन बताया था। 2018 में अमन ने पीड़िता से शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। एक दिन पीड़िता को अमन का आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका असली नाम कव्वाल नौशाद अली लिखा था।

पीड़िता ने बताया कि 31 मई 2025 कगो आरोपित सरवटे बस स्टैंड मिला और पीड़िता के फ्लैट में जबरदस्ती घुस गया। फिर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने हिंदुवादी संगठन को जानकारी दी। मौके पर कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित नौशाद अली महाराष्ट्र का रहने वाला है। वह म्यूजिक से जुड़ा है और लाइव शो भी करता है। बताया गया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी ने भी उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है।