Saturday, March 8, 2025

रियाज ने ‘राजा’ नाम रखकर हिंदू युवती को फँसाया, शादी-बच्चा होने के बाद खुला राज: इंदौर में केस दर्ज, पीड़िता बोली- शिकायत करने के बाद हुई पिटाई

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हिंदू युवती के साथ धोखे की सनसनीखेज कहानी सामने आई है। 2022 में उसकी मुलाकात उज्जैन के रियाज खान से हुई, जो खुद को राजा बताकर उसके करीब आया। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और रियाज ने युवती से शादी कर ली। शादी के बाद उन्हें एक बेटी भी हुई। लेकिन बाद में युवती को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, जाँच करने पर पता चला कि राजा असल में रियाज है, जो मुस्लिम है और पहले से शादीशुदा भी। ये सच जानकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने जूनी इंदौर और खाराकुआँ थाने में शिकायत दर्ज की।

इसके बाद रियाज ने युवती को धमकियाँ देनी शुरू कर दीं। 6 मार्च को उसने युवती को उज्जैन बुलाकर बस में पीटा भी। मामला बजरंग दल तक पहुँचा तो उनके कार्यकर्ताओं ने रियाज को पकड़कर नानाखेड़ा पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने रियाज पर मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। युवती का कहना है कि उसे अपनी और बेटी की जान का डर है। पुलिस अब मामले की जाँच में जुटी है।