Wednesday, April 30, 2025

सनातन अपनाएँ सलमान खान, गले में राम नाम का दुपट्टा पहनाएँगे: इंदौर के महामंडलेश्वर ने कहा- अगवानी के लिए यात्रा भी निकालेंगे

अभिनेता सलमान खान की चर्चित घड़ी के चलते उन्हें सनातन अपनाने का न्योता मिला है। इंदौर के महामंडलेश्वर श्री राम गोपाल दास जी महाराज ने कहा है कि अगर वे हिंदू धर्म अपनाते हैं तो क्षेत्र में बड़ा आयोजन होगा। अभी तो हाथ में घड़ी पहनी है, हम गले में भी राम नाम का दुपट्टा भी पहनाएँगे।

महामंडलेश्वर राम गोपाल दास जी महाराज ने कहा सलमान खान इंदौर के हैं। अगर वो सनातन धर्म अपनाते हैं तो रजवाड़े पर श्रीराम के फोटो के सामने उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी अगुवाई में बड़ा आयोजन भी किया जाएगा। 

गौरतलब है कि ईद के मौके पर अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म ‘सिंकदर’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के बीच उन्हें श्रीराम थीम पर बनी हुई घड़ी पहने देखा गया था। इसके चलते इस्लामी कत्ताप्र्नाहती भड़क गए थे। 

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान को शरीयत को गुनहगार बताया THAA। सलमान खान ने जो घड़ी पहनी थी वह लगभग ₹34 लाख की है। इसे जैकब एंड कंपनी ने बनाया है और इस तरह की विश्व भर में मात्र 49 घड़ियाँ हैं।