राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी टिप्पणी की है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस घटना के बाद अविवाहित पुरुषों में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सामने न बुद्दि काम करती है और न ही शक्ति।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “एक से एक खतरनाक नीले ड्रम वाली देवियाँ निकल रही हैं। हाल ही में एक नई खबर सामने आई सोनम…। देखो तो तुम कहानियाँ, हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं। पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, फिर लगता था लव मैरिज सही है। अब दोनों बेकार लग रही हैं।”
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री फिलहाल विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने सिडनी में आयोजित कथा के दौरान राजा रघुवंशी मर्डर केस का जिक्र किया। मेरठ सौरभ मर्डर केस में भी धीरेंद्र शास्त्री ने टिप्पणी की थी।
गौरतलब है कि इंदौर के नवविवाहित जोड़े हनीमून मनाने मेघालय गए थे। 17 दिन तक लापता होने के बाद राजा का शव गहरी खाई में मिला। कुछ दिन बाद पत्नी सोनम को गाजीपुर से पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।