Tuesday, June 10, 2025

राजा रघुवंशी की हत्या के लिए ऑनलाइन मँगवाई थी कुल्हाड़ी, हत्या के बाद सास से सोनम ने कहा- उपवास पर हूँ, लेकिन होटल में खाया भरपेट खाना

पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर मेघालय गए इंदौर के राजा रघुवंशी की 2 जून 2025 को लाश मिली थी। राजा की माँ के साथ सोनम की आखिरी बातचीत 23 मई को हुई थी। इससे पहले ही राजा की हत्या कर दी गई थी।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार आखिरी बातचीत में सास से सोनम ने उपवास पर होने की बात कही थी। लेकिन जाँच में यह बात सामने आई है कि उसने उसी होटल में खाना खाया था, जहाँ ठहरी हुई थी। लेकिन उसके साथ राजा लौटकर नहीं आया था।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार राजा की हत्या के लिए 3 लोग पहले से असम के गुवाहाटी में मौजूद थे। इनलोगों ने गुवाहाटी में ही ऑनलाइन ‘डाव’ (छोटी कुल्हाड़ी) मँगवाई थी। मेघालय में इसी से वार कर राजा की हत्या की गई थी। हत्यारों को सोनम ने ही लोकेशन भेजा था।

सोनम को 9 जून के रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के लिए मेघालय पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है। इससे पहले यूपी पुलिस को सोनम ने बताया था कि उसे ड्रग्स देकर गाजीपुर में छोड़ दिया गया था।