Wednesday, June 18, 2025

गर्भवती है पति की हत्या में गिरफ्तार हुई सोनम? शादी के बाद राज कुशवाहा को भेजा मैसेज- राजा करीब आ रहा है, यह मुझे पसंद नहीं

इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या करने के मामले में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम की मेडिकल जाँच तीन महिला डॉक्टरों की टीम ने की है। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन उसके प्रेग्नेंसी टेस्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

रिपोर्टों के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि सोनम डरी हुई और सदमे में है। प्रेगनेंसी टेस्ट की रिपोर्ट को ‘अस्पष्ट’ बताते हुए डॉक्टरों की टीम ने एक सप्ताह बाद फिर से उसका अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी है। डॉक्टरों के अनुसार कई बार गर्भवती होने की पुष्टि के लिए थोड़ा इंतजार करना जरूरी होता है।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार शादी के तीन दिन बाद ही सोनम ने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या का प्लान बना लिया था। राज के साथ एक चैट में उसने कहा था कि राजा उसके करीब आ रहा है जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं है।