इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या के मामले में पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब उसके माता-पिता का बयान सामने आया। बयान में दोनों ने ही अपनी बेटी को निर्दोश बताया है।
पिता का कहना है कि वो अपनी बेटी पर यकीन करते हैं। वो बेगुनाह है। शादी दोनों परिवार की मर्जी से हुई थी। मेघालय सरकार झूठ बोल रही है। पुलिस कहानी बना रही है। सच बाहर आया तो सब जेल जाएँगे।
#WATCH | Indore missing couple case | Sonam Raghuvanshi's father, Devi Singh, says, "…My daughter is innocent. I have trust in my daughter. She cannot do this (kill her husband)… They got married with the consent of both families. The state (Meghalaya) Government has been… https://t.co/Gz7hbZUdXk pic.twitter.com/gCvJfwcQAU
— ANI (@ANI) June 9, 2025
पिता के अनुसार, “सोनम ने ढाबा आकर भाई को फोन किया था। पुलिस तभी वहाँ गई और उसे पकड़ लिया। हम उससे बात भी नहीं कर पाए।” उन्होंने कहा कि जब शादी मर्जी से हुई तो बेटी राजा को क्यो मारेगी। इस मामले को वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह तक के पास ले जाने की कह रहे हैं ताकि सीबीआई जाँच हो सके।
Indore, Madhya Pradesh: Sonam Raghuvanshi, who had travelled to Shillong from Indore with her husband Raja Raghuvanshi, was arrested in Ghazipur Mandali
— IANS (@ians_india) June 9, 2025
Sonam's mother, Sangeeta, says, "We are thankful that she has been found, but the pain still remains… Now we want to know… pic.twitter.com/0O4MPGv0xT
वहीं माँ का कहना है कि बेटी मिल गई उसकी उन्हें खुशी है, लेकिन अब राजा के कातिलों का भी पता चलना चाहिए।