Monday, June 9, 2025

सोनम को राजा का कातिल मानने को तैयार नहीं हैं माँ-बाप, कहा- झूठ बोल रही मेघालय पुलिस, मारना होता तो शादी क्यों करती: अमित शाह से मिलकर CBI जाँच की करेंगे माँग

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या के मामले में पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब उसके माता-पिता का बयान सामने आया। बयान में दोनों ने ही अपनी बेटी को निर्दोश बताया है।

पिता का कहना है कि वो अपनी बेटी पर यकीन करते हैं। वो बेगुनाह है। शादी दोनों परिवार की मर्जी से हुई थी। मेघालय सरकार झूठ बोल रही है। पुलिस कहानी बना रही है। सच बाहर आया तो सब जेल जाएँगे।

पिता के अनुसार, “सोनम ने ढाबा आकर भाई को फोन किया था। पुलिस तभी वहाँ गई और उसे पकड़ लिया। हम उससे बात भी नहीं कर पाए।” उन्होंने कहा कि जब शादी मर्जी से हुई तो बेटी राजा को क्यो मारेगी। इस मामले को वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह तक के पास ले जाने की कह रहे हैं ताकि सीबीआई जाँच हो सके।

वहीं माँ का कहना है कि बेटी मिल गई उसकी उन्हें खुशी है, लेकिन अब राजा के कातिलों का भी पता चलना चाहिए।