Friday, April 25, 2025

‘कुणाल कामरा को जिंदा जला देंगे’: इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने Video जारी कर दी धमकी, कहा- यह एकनाथ शिंदे ही नहीं, पूरे महाराष्ट्र का अपमान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपने स्टैंडअप में ‘गद्दार’ कहने पर अब कुणाल कामरा को जिंदा जला देने की धमकी मिली है। यह धमकी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने वीडियो जारी करके दी है। फैजान ने वीडियो में कहा है कि कुणाल ने बहुत गलत हरकत की है। 

फैजान ने कहा, “इसके कारण पूरे महाराष्ट्र में खलबली मच गई है। एकनाथ शिंदे की बेइज्जती हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम मुंबई में रहते हैं और मुंबई ने हमें बहुत कुछ दिया है। कुणाल कामरा ने न केवल एकनाथ शिंदे बल्कि पूरे महाराष्ट्र, शिवसेना और यहाँ तक कि बालासाहेब ठाकरे का भी अपमान किया है।” 

फैजान ने कुणाल कामरा से माफ़ी माँगने को कहा है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एकनाथ शिंदे के पमान के बाद कुणाल कामरा को अब तक 500 धमकियों वाले कॉल मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि रविवार (23 मार्च, 2025) को मुंबई में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया था और उन पर एक अपमानजनक गाना गया था।