Sunday, March 9, 2025

भारत-न्यूजीलैंड मैच पर ₹5000 करोड़ का सट्टा, चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर हो रही सट्टेबाजी के पीछे डी गैंग: दुबई से हो रहा ऑपरेट, रिपोर्ट्स में दावा

दुबई में रविवार (9 मार्च 2025) होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर 5,000 करोड़ रुपये का सट्टा लगा है। सूत्रों के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस बड़े मुकाबले में भारत को अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजों ने फेवरेट बताया है। ये सट्टा अंडरवर्ल्ड से जुड़ा है और दुबई में बड़े-बड़े सट्टेबाज जमा हुए हैं। दाऊद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ भी इसमें शामिल है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टूर्नामेंट के दौरान 5 बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा, जो सेमीफाइनल में सट्टा लगा रहे थे। इनकी पूछताछ से जाँच दुबई तक पहुँची।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए सट्टेबाजों में परवीन कोचर और संजय कुमार शामिल हैं, जिन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के दौरान लैपटॉप और मोबाइल से सट्टा लगाते पकड़ा गया। परवीन ने ‘lucky.com’ से आईडी खरीदी और 3% कमीशन पर बेची। उसने 35,000 रुपये किराए के मकान से ये धंधा चलाया, जिसमें हर मैच में 40,000 रुपये कमाए।

पुलिस ने मनीष साहनी, योगेश कुक्केजा और सूरज से 22 लाख रुपये भी बरामद किए। मनीष ने बताया कि वो खुद सारा काम संभालता था। जाँच में पता चला कि ‘सट्टा’ ऐप विदेश में बनाया गया और दुबई से इसे चलाया जा रहा है।