Thursday, July 3, 2025

नोएडा की हाई-प्रोफाइल सोसायटी से चलता था क्रिकेट सट्टेबाजी का गिरोह, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार: किडनैपिंग की फर्जी कहानी से हुआ भंडाफोड़

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने रविवार (15 जून 2025) को एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम भीम सिंह, नारायण, ध्रुव, सन्नी जेतवा, मुकीम, विशाल कुमार, हिमांशु और सुखदेव सिंह हैं।

गिरफ्तार आरोपित नोएडा की हाईराइज सोसायटियों में किराए के मकानों में रहकर रुद्रा क्रिक लाइव ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी चला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 4 लैपटॉप, 26 मोबाइल, 16 सिम कार्ड, फर्जी दस्तावेज, पासपोर्ट, पासबुक, चेकबुक और दो रजिस्टर बरामद किए। यह रैकेट थाईलैंड और दुबई से संचालित हो रहा था और रोजाना करीब 30 लाख रुपये की सट्टेबाजी करता था।

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक व्यक्ति ने अपने बेटे के अपहरण की फर्जी शिकायत दर्ज की। जाँच में अपहरण की कहानी झूठी निकली, जो पैसे के लालच में बनाई गई थी। डीसीपी शाद मियाँ खान ने बताया कि मामले की जाँच अभी जारी है।