Thursday, July 17, 2025

PM मोदी ने महिला दिवस पर अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट नारी-शक्ति को सौंपे: X सँभाल रहीं ग्रैंडमास्टर वैशाली, पोस्ट करके बताई सक्सेस स्टोरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अलग अंदाज में मना रहे हैं। इस दिन वे अपनी सुरक्षा से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक महिलाओं को सौंपा दिया। गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों को संबोधित करने जाने के दौरान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ महिला अधिकारी ही सँभालेंगी। वहीं, पीएम ने एक दिन के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट एक नामचीन शतरंज खिलाड़ी वैशाली को सौंपा है।

पीएम मोदी ने X (पर्व में ट्विटर) सहित अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ और इंस्‍टाग्राम को अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल करने वाली महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपा है। पीएम मोदी के इन सोशल मीडिया अकाउंट पर उन महिलाओं के बारे में विस्तार से पोस्ट करके उनकी उपलब्धियों को बताकर नमन किया गया है।

पीएम मोदी का X हैंडल आज के लिए ग्रैंडमास्टर वैशाली को सौंपा गया है। पीएम मोदी से इसको लेकर ट्वीट किया गया, “वणक्कम! मैं शतरंज खिलाड़ी वैशाली हूँ और मैं महिला दिवस पर पीएम मोदी जी की सोशल मीडिया सँभालने के लिए रोमांचित हूँ। जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते होंगे, मैं शतरंज खेलती हूँ और मुझे कई टूर्नामेंटों में हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है।”