Saturday, June 21, 2025

आरसीबी ने 18वीं कोशिश में जीता आईपीएल खिताब, पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया: रजत पाटीदार की कप्तानी में विराट कोहली ने आखिरकार जीती ट्रॉफी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 18 साल के इंतजार को खत्म करते हुए आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 6 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

रजत पाटीदार की कप्तानी में विराट कोहली की आरसीबी ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई, जिससे बेंगलुरु के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जीत मिलने के क्षणों में विराट कोहली की आँखों में खुशी के आँसू छलकते दिखे।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। कोहली ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेली। पंजाब की गेंदबाजी में जेमिसन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में पंजाब ने अच्छी शुरुआत की, प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) ने 43 रनों की साझेदारी की। लेकिन जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर पंजाब को दबाव में ला दिया।

शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें छह छक्के शामिल थे, लेकिन आखिरी ओवर में 29 रन नहीं बना सके। क्रुणाल पांड्या मैन ऑफ द मैच रहे।