OpIndia is hiring! click to know more
Sunday, April 13, 2025

थूक लगाकर चमकाओ गेंद, पाओ रिवर्स स्विंग : BCCI ने पूरी की शमी-बुमराह की मुराद, IPL से सलाइवा बैन हटा

IPL 2025 में गेंदबाजों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब वो गेंद पर लार (saliva) का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये फैसला गुरुवार (20 मार्च 2025) को मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर में हुई बैठक के बाद लिया गया, जिसमें सभी आईपीएल टीमों के कप्तान शामिल थे। कप्तानों ने कहा कि लार पर बैन से गेंदबाजों को नुकसान हो रहा है, खासकर रिवर्स स्विंग में।

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इसे शानदार खबर बताया। उन्होंने कहा, “जब गेंद कुछ नहीं कर रही होती, तो लार लगाने से रिवर्स स्विंग की उम्मीद बढ़ती है। शर्ट से रगड़ने से फायदा नहीं होता, लेकिन लार से गेंद की चमक बरकरार रहती है।”

बता दें कि लार पर बैन मई 2020 में कोविड-19 के दौरान शुरू हुआ था और सितंबर 2022 में ICC ने इसे स्थायी कर दिया था। तब से गेंदबाज पसीने का इस्तेमाल कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने पहले कहा था कि गेंदबाजों के लिए कोई विकल्प होना चाहिए। मोहम्मद शमी ने भी ICC से बैन हटाने की अपील की थी। टिम साउदी और वर्नोन फिलेंडर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने भी ये अपील की थी। हालाँकि IPL जैसे टूर्नामेंट में इसका कितना फयादा होगा, ये देखने वाली बात होगी।