Saturday, March 22, 2025

ईरान में डांस पर बैन, फिर भी वॉर मेमोरियल पर 2 लड़कियाँ झूमकर नाची: वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार, मिल सकती है 99 कोड़ों की सजा

ईरान के तेहरान में दो लड़कियों को युद्ध स्मारक पर डांस करते हुए डियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें दोनों लड़कियाँ ‘सैक्रेड डिफेंस वॉर मेमोरियल’ पर डांस करती नजर आईं। यह स्मारक ईरान-इराक युद्ध के शहीदों को समर्पित है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल हुए वीडियो में दोनों लड़कियाँ जींस और स्वेटर पहनी हुई हैं, लेकिन इसे ईरानी अधिकारियों ने ‘अशोभनीय’ बताया है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिए गए। ईरान के दंड संहिता के अनुच्छेद 637 के तहत सार्वजनिक स्थान पर डांस करना अपराध है, जिसकी सजा 99 कोड़े तक हो सकती है।

गौरतलब है कि ईरान में 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से डांस पर बैन है। इसके बावजूद कई युवा सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो पोस्ट कर विरोध जताते हैं। 2014 और 2018 में भी डांस से जुड़े मामलों में युवाओं को कठोर सजा दी गई थी। डांस पर बैन और सामाजिक दबाव के चलते नवंबर 2024 में 16 वर्षीय अरजू खवारी ने आत्महत्या कर ली थी।