ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई लगातार जारी है। इस बीच शुक्रवार (20 जून 2025) को ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पास गिरी मिसाइल से वहाँ खड़ी कई कारों में आग लग गई। ईरान की ओर से किए गए इस मिसाइली हमले में 7 लोगों के घायल होने की सूचना है। मिसाइलों से आस-पास के कई घरों को भी नुकसान पहुँचा है।
ईरान ने गुरुवार (19 जून) को भी बीर्शेबा के एक अस्पताल पर मिसाइल से हमला किया था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध को 7 दिन हो चुके हैं, और दोनों देशों की तरफ से लगातार मिसाइली हमले किए जा रहें हैं।