ईरान के फोर्डो परमाणु ठिकाने पर सोमवार (23 जून 2025) को इजरायल ने बड़ा हमला बोला। एक दिन पहले ही अमेरिका ने इसी ठिकाने पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया था। इजरायल ने उसी जगह को फिर निशाना बनाया, जिससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को गहरा झटका लगने की आशंका है।
अभी तक नुकसान की सटीक जानकारी नहीं मिली, लेकिन लगातार दो हमलों से भारी क्षति होने का अंदाजा है।
BREAKING: Iran's nuclear facility of Fordow has been hit again, this time by an Israeli attack, according to reports https://t.co/AUFauvSRF4
— Sky News (@SkyNews) June 23, 2025
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि बमों की ताकत और सेंट्रीफ्यूज की संवेदनशीलता को देखते हुए बड़ा नुकसान हुआ होगा। हालाँकि ईरान ने दावा किया कि उसने हमले से पहले यूरेनियम और उपकरण सुरक्षित जगहों पर ले जाए थे।
वहीं ईरानी जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने अमेरिका को चेतावनी दी कि इन हमलों ने ईरान को अमेरिकी सेना के खिलाफ कार्रवाई की छूट दे दी है। मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर है, और यह हमला क्षेत्रीय युद्ध की आशंका को बढ़ा सकता है।