ईरान में सरकार ने 13 जून 2025 को सुरक्षा कारणों से पूरे देश में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दीं। इसके अगले दिन शनिवार (14 जून 2025) को एलन मस्क ने ऐलान किया कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक सेवा अब ईरान में शुरू हो गई है।
स्टारलिंक पृथ्वी की निचली कक्षा में हजारों सैटेलाइट्स के जरिए तेज इंटरनेट देता है, खासकर उन इलाकों में जहाँ सामान्य इंटरनेट काम नहीं करता। मस्क का यह कदम ईरान में सूचना की आजादी और मानवाधिकारों के लिए बड़ा माना जा रहा है।
The beams are on
— Elon Musk (@elonmusk) June 14, 2025
मस्क पहले भी यूक्रेन और गाजा जैसे युद्धग्रस्त इलाकों में स्टारलिंक की फ्री सेवा दे चुके हैं। ईरान में इंटरनेट बंद होने से लोग सोशल मीडिया और खबरों से कट गए थे, लेकिन स्टारलिंक के आने से उन्हें दोबारा कनेक्ट होने की उम्मीद जगी है।
हालाँकि कुछ लोग इसे पश्चिमी देशों की साजिश मान रहे हैं, जो ईरान की सरकार के खिलाफ माहौल भड़काने की कोशिश कर सकती है। मस्क ने कहा कि यह सेवा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए है। यह देखना बाकी है कि ईरान सरकार इसका जवाब कैसे देती है।