श्रीनगर की सड़कों पर शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को मुहर्रम का आठवाँ दिन था। शिया समुदाय ने पारंपरिक रूट पर जुलूस निकाला। जुलूस में ईरान, फिलिस्तीन और हिज़्बुल्लाह के झंडे लहराए गए।
कुछ लोगों ने झंडों के साथ जुलूस में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह, खामेनेई और जनरल सुलेमानी की तस्वीरें भी लीं। ये वे ईरानी जनरल थे जो इजरायल के हाथों मारे गए थे।
जुलूस में लोगों ने ‘यज़ीद मुर्दाबाद‘ के नारे लगाए। उन्होंने इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। हर तरफ हुसैन के नाम की गूंज थी। लोग ‘हर जमाने में हुसैन जिंदा हैं’ जैसे नारे लगा रहे थे।
शहर के गुरु बाजार से शुरू होकर डलगेट पर समाप्त हुए इस जुलूस में पुलिस और नागरिक प्रशासन के आला अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने मातम करने वालों को पानी और जूस पिलाया। IGP कश्मीर ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने की बात कही।