Thursday, March 6, 2025

अपना हिजाब उतारो, बालों को खुला छोड़ो… गाना गाने वाले ईरानी गायक को मिली 74 कोड़ों की सजा, 2 साल की जेल भी

ईरान में अपने गाने के जरिए मुस्लिम महिलाओं को हिजाब उतारने की बात कहने वाले गायक मेहदी यारही को उनके देश में 2 साल पहले 74 कोड़ों की सजा मिली थी। ये जानकारी खुद मेहदी के वकील ने दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, 42 साल के गायक को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 2 साल 8 महीने जेल की सजा के साथ 74 कोड़ों की सजा सुनाई गई थी।

उनके ऊपर इस्लामी समाज की नीतियों के विरुद्ध गाना जारी करने का आरोप लगा था। उस गाने में लिरिक्स थे- “अपना हिजाब उतारो, बालों को खुला छोड़ो, डरो मत।” इस गाने के रिलीज के 4 दिन बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।