Friday, July 4, 2025

‘ट्रंप और नेतन्याहू अल्लाह के दुश्मन’: ईरान के मौलवी शिराजी ने दिया फतवा, कहा- इस्लाम के लिए लड़ने वाले को मिलेगा इनाम

ईरान के शिया मौलवी अयातुल्ला मकरम शिराजी ने सोमवार (30 जून 2025) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया है। शिराजी ने उन्हें ‘अल्लाह का दुश्मन’ बताया गया है।

शिराजी ने फतवा जारी करते हुए विश्वभर के मुसलमानों से एक होने की अपील की है। शिराजी ने कहा है कि अमेरिका और इजरायल के नेताओं को सत्ता से बाहर करने की बात भी कही है। फतवे में कहा गया है कि मुस्लिमों या इस्लामी राज्यों द्वारा अल्लाह के इन दुश्मनों को दिया गया कोई भी समर्थन या सहयोग निषिद्ध माना जाएगा।

फतवे में दुनिया भर के मुस्लिमों को कहा गया है “इस्लाम की राह पर चलते हुए मुस्लिम को अपने मिशन में कठिनाई या नुकसान का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें अल्लाह की इच्छा से, अल्लाह की राह में एक लड़ाके के रूप में इनाम दिया जाएगा।”