ईरान की अदालत ने मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को ईशनिंदा के आरोपों में मौत की सजा दी है। तातालू का असली नाम अमीर हुसैन मघसूदलू है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया, जिसमें तातालू को पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का दोषी पाया गया। इसके साथ ही उन्हें इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ प्रचार और अश्लील सामग्री फैलाने के आरोपों में 10 साल की सजा भी दी गई है। हालाँकि, यह फैसला अंतिम नहीं है और अपील की जा सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 साल के तातालू 2018 से तुर्की के इस्तांबुल में रह रहे थे, लेकिन दिसंबर 2023 में तुर्की पुलिस ने उन्हें ईरान को सौंप दिया। उनके ऊपर कई गंभीर आरोप थे, जिनमें वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने और दुष्प्रचार फैलाने के आरोप भी शामिल थे।
An Iranian court has sentenced the popular singer Amir Hossein Maghsoudloo, known as Tataloo, to death on appeal after he was convicted of blasphemy, according to local media reports.
— Lance Aloud (@Lanceloadin) January 19, 2025
The 37-year-old underground musician had been living in Istanbul since 2018 before Turkish… pic.twitter.com/ZkO6L3XuTM
वैसे, कभी उनके ईरानी सरकार के साथ अच्छे संबंध भी थे। साल 2017 में तातालू ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का एक टीवी इंटरव्यू भी किया था और साल 2015 में ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए एक गाना भी जारी किया था।