Tuesday, July 15, 2025

इजरायली हमले में ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की मौत: सीजफायर के बाद भी एक-दूसरे पर बरसा रहे बम, फोर्डो परमाणु ठिकानों के आसपास की सड़कों पर भी हमला

ईरानी परमाणु वैज्ञानिक और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के  अधिकारी मोहम्मद रजा सेदिघी सबर इजरायली हमले में मारे गए हैं। मंगलवार (23 जून 2025) को उत्तरी तेहरान में ये हमला हुआ था। ईरानी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है।

यह हमला सीजफायर के बाद हुआ है जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों के संघर्ष के बाद युद्धविराम की घोषणा की थी। हालाँकि युद्धविराम के बाद भी दोनों देशों ने एक-दूसरे पर बम बरसाए।

सोमवार देर रात ईरान ने कतर में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया। मंगलवार सुबह ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

तेहरान में इजरायल ने सैन्य मुख्यालय और एविन जेल को निशाना बनाया, जो राजनीतिक कैदियों और दोहरी नागरिकता वाले विदेशी नागरिकों को रखने के लिए जानी जाती है।

इजरायल ने फोर्डो परमाणु सुविधा के आसपास की सड़कों पर भी हमला किया, जिससे वहाँ की गतिविधियाँ बाधित हुई। इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, इन हमलों का उद्देश्य ईरानी शासन पर दबाव बनाना है, न कि उसे गिराना।