Friday, July 11, 2025

ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, मध्य-पूर्व में शांति के लिए भारत की भूमिका को बताया अहम: न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमले के बारे में किया ब्रीफ

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के बाद ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। यह बातचीत रविवार (21 जून 2025) को हुई और करीब 45 मिनट तक चली।

ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने पीएम मोदी को अमेरिका द्वारा ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमले के बाद बने हालात की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने भारत को मध्य-पूर्व में शांति और स्थिरता का सच्चा दोस्त बताया।

ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की कूटनीति और बातचीत के जरिए तनाव कम करने की कोशिशें सराहनीय हैं। उन्होंने पीएम मोदी का इसके लिए धन्यवाद किया और भारत की भूमिका को क्षेत्रीय शांति के लिए अहम बताया। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग और संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।

यह बातचीत दोनों देशों के बीच भरोसे का प्रतीक है। सूत्रों का कहना है कि भारत मध्य-पूर्व में शांति के लिए अहम भूमिका निभा सकता है। यह कॉल ऐसे समय में हुई है जब क्षेत्र में तनाव चरम पर है, और भारत की तटस्थ कूटनीति की दुनिया भर में चर्चा हो रही है।