Tuesday, July 8, 2025

ईरानी कमांडरों को उतारा मौत के घाट, तीन F-14 जेट नष्ट किए: इजरायली वायु सेना के 60 लड़ाकू विमान युद्ध में, ब्रिगेडियर ने दी जानकारी

ईरान और इजरायल के बीच चल रहा महायुद्ध चरम सीमा पर है। इसी बीच शनिवार (21 जून 2025) को IDF ने बताया कि इजरायली वायु सेना के 60 लड़ाकू विमानों ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान सेंट्रल ईरान में तीन F-14 लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया गया।

IDF के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि यह हमला ईरान के मध्य में किया गया है। इजरायली सेना के अनुसार उनका यह हमला ईरान के इस्फहान प्रांत में स्थित एक परमाणु अनुसंधान केंद्र पर किया गया है। इजरायल ने हमले में F-14 लड़ाकू विमानों को भी ध्वस्त किया है।

जानकारी है कि, इसमें तीन वरिष्ठ ईरानी कमांडर भी मारे गए हैं। इजरायल एअरफोर्स (IAF) ने दावा किया है कि IRGC-क्यूएफ की यूनिट 190 के कमांडर बेहनाम शाहरियारी और फिलिस्तीन कोर के कमांडर और ईरान और हमास के बीच के प्रमुख समन्वयक मोहम्मद सईद इजादी को भी हमले में मारा गया है।

इजरायल का कहना है कि उनका लक्ष्य ईरान की परमाणु क्षमताओं को समाप्त करना है।