बरेली के बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर दोनों युवकों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वे देश के खिलाफ बातें करते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों का नाम इरफान और वाजिद (कुछ जगह नाम जावेद भी) है। दोनों की पोस्ट भड़काऊ होने के साथ – साथ हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों हाथ जोड़ कर भारत माता की जय बोलने के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद कहते हुए दिखाई दे रहें हैं।
इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्त्तार करने के बाद आगे की जाँच की जा रही है।