OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025

बिहार में ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरी पर रखा सरिया पहिए में फँसा

बिहार के कटिहार-पूर्णिया रेलवे लाइन पर सरिया रख कर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। यह सरिया ट्रेन के पहिये में फँस गया। लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन समय पर रोक ली वरना बड़ा हादसा हो जाता। ट्रेन पलटने की साजिश सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जाँच चालू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहाँ मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) पटरी पर 10 MM के दो सरिये रखे गए थे। यह सरिये कटिहार से जोगबनी जा रही DEMU ट्रेन में फंस गए। लोको पायलट ने इसके बाद ट्रेन रोक दी और बाकी स्टाफ को सूचित किया। इसके बाद ट्रेन के पहियों से सरिये निकाले गए।

मामले में रेलवे उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया कर दिया गया है। रेलवे ने कहा है कि घटना की जाँच करके दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।