बिहार में उप-चुनाव की गरमा-गरमी के बीच राजनीतिक माहौल गरम है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे, जो पेशे से बिल्डर और मेडिकल स्टोर मालिक हैं, जदयू (JDU) में शामिल हो रहे हैं।
जेडीयू सांसद संजय झा ने बताया कि प्रणव पांडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास रखते हैं और उनके पार्टी में शामिल होने से मगध क्षेत्र में जदयू को मजबूती मिलेगी। पांडे भूमिहार ब्राह्मण समुदाय से हैं और नवादा में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेंगे।
#WATCH | Patna, Bihar: Janata Dal-United MP Sanjay Jha says, "Pranav Pandey is joining our party, Janata Dal-United, due to his faith in the Chief Minister…This will get a lot of strength, especially in Magadh. He is the father of an Indian cricketer Ishan Kishan who is a big… pic.twitter.com/FEDAdzY8yY
— ANI (@ANI) October 27, 2024
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले 13 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं, जिन्हें सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में होने वाले इन उपचुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएँगे, जिस दिन महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी प्रमुख दल है।