Sunday, May 25, 2025

कोई लड़की के चक्कर में तो कोई पैसों के लिए बना देशद्रोही, सोशल मीडिया के मकड़जाल में उलझ भारतीय बन रहे पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी के हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद से हरियाणा और पंजाब से अब तक 7 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं।

इन गिरफ्तारियों में हिसार से ज्योति मल्होत्रा, नूहँ से अरमान, मालेरकोटला से गजाला और यामीन, पानीपत से नोमान ईलाही, कैथल से देवेंद्र सिंह ढिल्लों के नाम हैं।

इसमें से हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार हुआ देवेंद्र सिंह ढिल्लों नाम का जासूस आईएसआई के 5 एजेंट्स के साथ संपर्क में था। वो करतारपुर कॉरिडोर से होकर पाकिस्तान जा चुका था। हैरानी की बात है कि वो पढ़ाई करता था और सेना की जानकारियाँ आईएसआई की हुस्नपरियों को देता था।

ज्योति और अन्य लोग भी सोशल मीडिया के जरिए ही आईएसआई के साथ देश की महत्वपूर्ण खुफिया जानकारियाँ साझा कर रहे थे।