Tuesday, June 10, 2025

बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने मंदिर पर किया हमला, मूर्तियाँ तोड़ आग लगाई: पुलिस बता रही ‘जमीन कब्जे’ का मामला

बांग्लादेश में शनिवार (31 मई 2025) को इस्लामी कट्टरपंथियों ने एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और फिर वहाँ आग लगा दी। इतना ही नहीं काली माँ की मूर्ति को भी तोड़ दिया।

यह घटना बांग्लादेश के चटगाँव जिले के सलीमपुर यूनियन में हुई। रिपोर्ट के अनुसार, कट्टरपंथियों ने शनिवार सुबह 3 बजे के करीब सर्बजनिन श्री श्री महाश्मशान काली मंदिर को घेर लिया और मंदिर में रखी माँ काली की मूर्ति को खंडित कर अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरों को अपवित्र कर दिया। अंत में उन्होंने मंदिर में आग लगा दी।

इसके बाद उन्होंने जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए एक अस्थायी दीवार बना ली। अगली सुबह मामले की जानकारी मिलने पर मंदिर के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। हाँलाकि पुलिस ने इस घटना को भूमि विवाद बताकर किनारा कर लिया

सीताकुंडा पुलिस अधिकारी मोहम्मद मोजीबुर रहमान ने मीडिया से बातचीत में बताया, “मंदिर का निर्माण सरकारी जमीन पर किया गया था। मेरा मानना है कि यह घटना जमीन विवाद के कारण हुई।”