Thursday, July 10, 2025

धमाका इतना तेज कि स्टूडियो हिला, एंकर डरकर भागी: इजरायल बोला- ईरान के ‘झूठ के अड्डे’ पर किया हमला, सेट पर मची चीख-पुकार-भगदड़

इजरायली वायुसेना ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRIB के हेडक्वार्टर पर धमाकेदार हमला किया है। लाइव प्रसारण के बीच ही अचानक स्टूडियो की लाइटें बुझ गईं, धमाके हुए और एंकर सहर इमामी डरकर कैमरे से भाग गई। सेट पर मौजूद लोगों को ‘अल्लाहु अकबर’ कहते हुए सुना जा सकता है।

इजरायल ने हमले से पहले ही तेहरान के उस इलाके को खाली करने की चेतावनी दे दी थी, जहाँ ये चैनल है।

इजरायली सेना ने बताया कि उन्होंने ईरान के ‘कम्यूनिकेशन सेंटर‘ को निशाना बनाया है, जो उनका झूठ फैलाने का अड्डा है। इस हमले के बाद तेहरान में लोग जान बचाकर भागने लगे, सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।

यह हमला तब हुआ जब ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं, जिसमें 8 इजरायली नागरिक मारे गए थे। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने साफ कहा है, ‘हम ईरानी तानाशाह को हर जगह मारेंगे।’