इजरायली वायुसेना ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRIB के हेडक्वार्टर पर धमाकेदार हमला किया है। लाइव प्रसारण के बीच ही अचानक स्टूडियो की लाइटें बुझ गईं, धमाके हुए और एंकर सहर इमामी डरकर कैमरे से भाग गई। सेट पर मौजूद लोगों को ‘अल्लाहु अकबर’ कहते हुए सुना जा सकता है।
इजरायल ने हमले से पहले ही तेहरान के उस इलाके को खाली करने की चेतावनी दे दी थी, जहाँ ये चैनल है।
Footage showing strikes moments ago by the Israeli Air Force on the studios and offices of the Iranian state-run broadcaster IRIB in Tehran. pic.twitter.com/V5sBiyEM6p
— OSINTdefender (@sentdefender) June 16, 2025
इजरायली सेना ने बताया कि उन्होंने ईरान के ‘कम्यूनिकेशन सेंटर‘ को निशाना बनाया है, जो उनका झूठ फैलाने का अड्डा है। इस हमले के बाद तेहरान में लोग जान बचाकर भागने लगे, सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।
यह हमला तब हुआ जब ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं, जिसमें 8 इजरायली नागरिक मारे गए थे। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने साफ कहा है, ‘हम ईरानी तानाशाह को हर जगह मारेंगे।’