इजरायल ने शनिवार (5 अप्रैल 2025) को दो ब्रिटिश सांसदों युआन यांग और अब्तिसम मोहम्मद को हिरासत में लेकर देश में घुसने से रोक दिया। दोनों लेबर पार्टी के सदस्य हैं और एक संसदीय दल के साथ लंदन के ल्यूटन हवाई अड्डे से इजरायल पहुँचे थे।
इजरायल के आव्रजन मंत्रालय का कहना है कि इनका मकसद ‘सुरक्षा बलों की गतिविधियों को रिकॉर्ड करना और इजरायल के खिलाफ नफरत फैलाना’ था। युआन यांग अर्ली और वुडली की सांसद हैं, जबकि अब्तिसम मोहम्मद शेफील्ड सेंट्रल का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस घटना से ब्रिटेन में हड़कंप मच गया।
विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया और कहा, “हमने इजरायली सरकार से साफ कहा कि ब्रिटिश सांसदों के साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं होगा। हम दोनों सांसदों के संपर्क में हैं और उनका साथ दे रहे हैं।” लैमी ने ये भी कहा कि ब्रिटेन की कोशिश गाजा में सीजफायर, हिंसा रोकने और बंधकों की रिहाई की है।
बता दें कि पिछले महीने इजरायल ने हमास के साथ सीजफायर तोड़ा और गाजा पर बमबारी शुरू की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए। इजरायल का कहना है कि जब तक हमास 7 अक्टूबर 2023 के हमले में लिए गए बंधकों को नहीं छोड़ेगा, हमला जारी रहेगा।