Monday, April 21, 2025

हमास के इंटेलीजेंस चीफ ओसामा ताबाश को इजरायली सेना ने किया ढेर, मिसाइल हमले में बनाया निशाना : अक्टूबर 2023 हमले में भी था शामिल

इजरायल की सेना ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को दक्षिणी गाजा में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख ओसामा ताबाश को मार गिराया। इजरायली सेना और शिन बेट ने संयुक्त बयान में कहा कि ओसामा ताबाश हमास का बड़ा नेता था, जो उनकी निगरानी और टारगेटिंग यूनिट का भी प्रमुख था।

ओसामा ताबाश गाजा के खान यूनिस ब्रिगेड में बटालियन कमांडर रह चुका था और 2005 में गश कतीफ जंक्शन पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल था, जिसमें शिन बेट कोऑर्डिनेटर ओदेद शेरोन की मौत हुई थी। पिछले एक साल से वह हमास की सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा था। ओसामा ने 7 अक्टूबर के हमले में भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें टारगेट्स और घुसपैठ की योजना बनाई गई थी।

हमास-इजरायल युद्ध के दौरान उसकी यूनिट IDF की गतिविधियों पर नजर रखती थी और हमले करवाती थी। IDF ने कहा है कि उसकी मौत से हमास की खुफिया क्षमता को बड़ा चोट पहुँचने की उम्मीद है।