Tuesday, July 15, 2025

4 दिन पहले ईरान ने अली शादमानी को बनाया ‘वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ’, इजरायल ने मिसाइल हमले में कर दिया ढेर: ड्रोन फैक्ट्री भी तबाह

इजरायल और ईरान के बीच हवाई हमले पाँचवे दिन भी जारी हैं। इजरायल लगातार ईरान पर मिसाइल अटैक कर रहा है। इसी अटैक में युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी की मौत हो गई है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि अली ईरान के सैन्य कमांडर भी थे।

इजरायली सेना (IDF) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के जरिए दी। उन्होंने लिखा, “5 दिनों में दूसरी बार IDF ने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ, शासन के शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराया है।”

ईरान ने दावा किया कि अली शादमानी सैन्य अधिकारी और खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार भी थे। IDF ने बताया कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर मध्य तेहरान में मिसाइल हमले में वह मारे गए।

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी 7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़ दिया। उन्होंने ईरान की राजधानी तेहरान के लोगों को शहर खाली करने की चेतावनी दी। वहीं, भारत ने भी ईरान में फँसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।