मुस्लिमों के पाक महीना रमजान की शुरुआत होते ही इजरायल ने रविवार (2 मार्च) को गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं के प्रवेश और आपूर्तियों को रोक दिया। इजरायल ने यह कार्रवाई फिलिस्तीन के आतंक संगठन हमास की हालिया नीति को लेकर किया है। दरअसल, संघर्ष विराम समझौते के पहले चरण की समाप्ति के बाद आतंकवादी समूह हमास ने अमेरिका समर्थित संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।
गाजा में संघर्ष विराम का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया। इस समझौते के तहत जनवरी के मध्य से दर्जनों इजरायली बंधकों और सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है। इजरायल चाहता है कि समझौते का पहला चरण इस्लामी महीने रमजान और यहूदी महीने पासओवर तक जारी रहे। हालाँकि, हमास इसके लिए तैयार नहीं है। वहीं, समझौते के दूसरे चरण पर अभी बात होनी है।
इजरायल चाहता है कि फिलिस्तीनी कैदियों रिहाई और गाजा में मानवीय सहायता आपूर्ति की प्रवेश के बदले में उसके जीवित और मृत बंधकों को हमास वापस लौटाए। माना जाता है कि गाजा में अभी भी 24 इजरायली बंधक जीवित हैं। पहले चरण के समझौते के तहत ही इजरायल ने गाजा में सहायता सेवाओं को गाजा में प्रवेश की अनुमति दी थी।