Thursday, July 10, 2025

भारत का गलत नक्शा दिखाया, जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में घुसाया: इजरायली सेना ने फर्जी मैप शेयर करने पर माफी माँगी

इजरायली सेना (IDF) ने एक बड़ी गलती कर दी है। इजरायल की सेना ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा नक्शा शेयर कर दिया, जिसमें भारत के जम्मू को पाकिस्तान का हिस्सा दिखा दिया गया। जैसे ही यह नक्शा सामने आया, भारतीय यूजर्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

लोगों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तक को टैग कर दिया। ‘इंडियन राइट-विंग कम्युनिटी‘ नाम के एक X (पहले ट्विटर) हैंडल ने तो यहाँ तक लिख दिया, “अब समझे क्यों भारत तटस्थ रहता है? कूटनीति में कोई तुम्हारा सच्चा दोस्त नहीं होता।”

भारतीयों का गुस्सा देखकर, इजरायली सेना ने तुरंत माफी माँगी। IDF ने कहा, “यह पोस्ट सिर्फ इलाके का एक चित्रण था। यह नक्शा सीमाओं को सही तरीके से नहीं दिखाता है। किसी भी ठेस के लिए हम माफी माँगते हैं।”

इजरायल द्वारा इस तरह की माफी माँगने का यह पहला मामला है। हालाँकि, भारत सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।