Wednesday, July 9, 2025

ईरान के 3 बैंक ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित, इजरायल ने कहा- आतंकी गतिविधियों के लिए देते हैं अरबों डॉलर: खामेनेई को ‘फायदा’ पहुँचाने वाले संगठनों को बताया ‘टारगेट’

इजरायल ने ईरान के सेंट्रल बैंक को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। इजरायल का कहना है कि ईरान इन बैंकों का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने में कर रहा है। इजरायल सरकार ने कहा कि आतंकवाद में शामिल किसी भी हिस्से को छोड़ा नहीं जाएगा।

इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इन सेंट्रल बैंकों को आतंकवाद संगठन ठहराने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसमें ईरान के शाहर बैंक, मेलट बैंक और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से जुड़ी एक ऊर्जा कंपनी भी शामिल है। इसके अलावा सेपेहर एनर्जी जहान कंपनी (SEJ) के तीन अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

काट्ज ने कहा, “ईरान का केंद्रीय बैंक कोई वित्तीय संस्थान नहीं है। यह एक ऐसा माध्यम है, जो घातक आतंकवाद में अरबों डॉलर खर्च करता है। हम उन स्थानों पर भी हमला करेंगे, जो अयातुल्ला शासन को सबसे अधिक फायदा पहुँचाते हैं।”

यह कदम ईरान के इजरायल पर जासूसी के आरोप में तीन लोगों की हत्या के बाद सामने आया है। हालाँकि, दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया जा चुका है।