Monday, June 9, 2025

गाजा में ‘एक्टिविज्म’ करने जा रही थी ग्रेटा थनबर्ग, इजरायल ने किया गिरफ्तार: ‘सेल्फी’ वाली नाव भी जब्त की, कहा- सबको घर वापस भेजेंगे

इजरायल ने पर्यावरणविद् ग्रेटा थनबर्ग के जहाज को रोककर सभी सवारियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये मैडलीन जहाज गाजा जा रहा था। इसमें फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन (FFC) के 12 लोग सवार थे। अब इस जहाज को इजरायल ले जाया जा रहा है। FFC के मुताबिक, मैडलीन जहाज 01 जून 2025 को इटली से रवाना हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय समय के मुताबिक सोमवार (09 जून 2025) सुबह करीब 8 बजे इजरायल की नौसेना ने जहाज को रोक लिया और जहाज में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस जहाज को इजरायल के अशदोद पोर्ट ले जाया जा रहा है।

घटना के बाद ग्रेटा ने वीडियो जारी कर दावा किया कि उन्हें और उनके साथियों को किडनैप कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “इजरायली सेना ने हमें इंटरनेशनल वॉटर में रोककर किडनैप कर लिया है। मैं अपने सभी दोस्तों, परिवार और सहयोगियों से अनुरोध करती हूँ कि हमें रिहा कराने के लिए स्वीडन सरकार पर दबाव बनाएँ।”