आतंकी संगठन हमास की गाजा यूनिट के सरगना मोहम्मद सिनवार को इजरायली सेना ने मार गिराया है। इसकी घोषणा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की। 14 मई 2025 को इजरायली जवानों ने एक ड्रोन हमले में सिनवार को निशाना बनाया। वह अस्पताल के नीचे बने एक सुरंग में छिपा हुआ था।
हालाँकि, अब तक उसके मरे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई थी। बुधवार (28 मई 2025) को इसकी पुष्टि करते हुए पीएम नेतन्याहू ने कहा, “हमने मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है।”
बता दें कि मोहम्मद सिनवार हमास के आखिरी बचे वरिष्ठ कमांडर्स में से एक था। इसके साथ वह हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार का भाई था। याह्या को इजरायली सेना ने अक्टूबर 2024 में ही मार दिया था। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले का सिनवार मास्टरमाइंड था।