Tuesday, July 15, 2025

ISRO ने पहली बार UP के कुशीनगर के गाँव में किया रॉकेट लॉन्चिंग का परीक्षण, 1.1KM तक दर्ज हुई उड़ान: देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की मिट्टी से अब अंतरिक्ष में उड़ान भरने की तैयारी है। ISRO ने कुशीनगर जिले में अपना पहला रॉकेट लॉन्चिंग परीक्षण किया। जो कि पूरी तरीके से सफल भी रहा है। यह परीक्षण थ्रस्ट टेक इंडिया लिमिटेड ने ISRO के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसी के जंगलीपट्टी गाँव में शनिवार(14 जून 2025) को रॉकेट लॉन्चिंग का परीक्षण किया गया। ISRO के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में थ्रस्ट टेक इंडिया लिमिटेड ने शाम 5 बजकर 14 मिनट और 33 सेकेंड पर रॉकेट को लॉन्च किया। रॉकेट 1.1 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुँचा, जिसके बाद एक छोटी सैटेलाइट यानी पेलोड बाहर आया।


ISRO के वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉकेट लॉन्च होने के बाद वो 5 मीटर नीचे गिरा। इसके बाद पैराशूट एक्टिवेट हो गया और सैटेलाइट 400 मीटर अंदर जमीन पर गिरा और 15 किलो का रॉकेट भी सुरक्षित नीचे आ गया। उन्होंने आगे कहा कि ISRO की टीम ने फरवरी 2025 में इस जिले का दौरा किया था। तभी उन्होंने इस जगह को चुना था।