Wednesday, July 16, 2025

‘जब एक देश अपने पड़ोसी के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करे, तो आवाज उठाना जरूरी’: विदेश मंत्री S जयशंकर ने UNSC में पाकिस्तान को रगड़ा, कहा – आतंकियों को न दी जाए कोई छूट

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (30 जून 2025) को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ टेररिज्म’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा कि जब एक देश अपने पड़ोसी के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करे, तो उसके खिलाफ सार्वजनिक रूप से आवाज उठाना जरुरी हो जाता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।” उन्होंने कहा, “जब आतंकवाद को पड़ोसी देश के खिलाफ समर्थन दिया जाता है, तब यह आतंकवाद की कट्टरता को बढ़ावा देता है। इसलिए इसे सार्वजनिक रूप से शामिल करना जरूरी है और ऐसा करने का एक तरीका यह है कि वैश्विक समाज द्वारा निर्मित कट्टरता को चित्रित किया जाए।”

एस जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से कहा, “पाँच सप्ताह पहले UNSC ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की थी। UNSC ने माँग की थी कि इसके अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए। दुनिया को कुछ बुनियादी अवधारणाओं पर एक साथ आना चाहिए। आतंकवादियों को कोई छूट नहीं दी जाएगी।”