मध्य प्रदेश के जबलपुर में ओएफके गर्ल्स कॉलेज के इकोनॉमिक्स प्रोफेसर अब्दुल करीम खान की गंदी हरकत सामने आई है। एक छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर ने असाइनमेंट के बहाने उसका नंबर लिया और फिर व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। परेशान होकर छात्रा ने पूछा, “सर, ये क्या भेज रहे हैं?” तो प्रोफेसर ने ‘सॉरी’ लिखकर माफी माँगी। छात्रा ने प्रोफेसर को पुलिस के पास जाने की चेतावनी भी दी और फिर हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत की।
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए। इसके बाद 5 और लड़कियों ने बताया कि प्रोफेसर करीम खान ने उनके साथ भी ऐसा ही किया। एक छात्रा तो डर से पढ़ाई छोड़ चुकी है। कॉलेज में डर का माहौल है।
जबलपुर: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर के खिलाफ FIR #jabalpur #jabalpurnews #jabalpurnewspaper #jabalpur_city #jabalpurnews0#News#jabalpurunseen #jabalpursocial #jabalpurtoday #jabalpurviews #jabalpurvideo #jabalpurnewsvideo pic.twitter.com/BAiav5HAZO
— Jabalpur News (@JabalpurNews0) April 9, 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता खबर सुनते ही थाने पहुँचे और हंगामा किया। उनका कहना है कि प्रोफेसर ने कम से कम 6 छात्राओं को गंदे मैसेज भेजे हैं। संगठन ने माँग की है कि प्रोफेसर को फौरन नौकरी से निकाला जाए और सख्त कार्रवाई हो। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जाँच शुरू कर दी है।