पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस एक बड़े धमाके के बाद बेपटरी हो गई। जाफर एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना जैकबाबाद के निकट हुई। इस धमाके के चलते ट्रेन जहाँ की तहाँ रुक गई। बताया गया कि धमाका इतना बड़ा था कि पटरी पर 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
इस धमाके में 6 फीट दूरी तक पटरी पूरी तरह से खत्म हो गई। धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। धमाका किस तरह से हुआ यह स्पष्ट नहीं है। वहीं बलूच विद्रोहियों के एक समूह ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने दावा किया है कि यह रिमोट कंट्रोल्ड IED धमाका था।
🇵🇰 𝐑𝐄𝐏𝐎𝐑𝐓: Baloch Republican Guards claims it targeted a Quetta-Punjab-bound Jaffar Express with a remote-controlled IED in Jacobabad derailing six coaches of the train. pic.twitter.com/kbHGu6XZki
— Conflict Monitor (@ConflictMoniter) June 18, 2025
गौरतलब है कि इसी जाफर एक्सप्रेस पर मार्च 2025 में बलूच विद्रोहियों ने हमला किया था। इस हमले के चलते कई दिनों तक यह ट्रेन खड़ी रही थी। बलूच विद्रोहियों ने दावा किया था कि हमले में 200+ लोग मारे गए। कई पाक फौजियों के मारे जाने जाने का दावा भी बलूच विद्रोहियों ने किया था।