Sunday, July 13, 2025

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, धमाके के बाद पटरी से उतरी ट्रेन: बलूच विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी, कहा- रिमोट से किया है IED ब्लास्ट

पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस एक बड़े धमाके के बाद बेपटरी हो गई। जाफर एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना जैकबाबाद के निकट हुई। इस धमाके के चलते ट्रेन जहाँ की तहाँ रुक गई। बताया गया कि धमाका इतना बड़ा था कि पटरी पर 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया।

इस धमाके में 6 फीट दूरी तक पटरी पूरी तरह से खत्म हो गई। धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। धमाका किस तरह से हुआ यह स्पष्ट नहीं है। वहीं बलूच विद्रोहियों के एक समूह ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने दावा किया है कि यह रिमोट कंट्रोल्ड IED धमाका था।

गौरतलब है कि इसी जाफर एक्सप्रेस पर मार्च 2025 में बलूच विद्रोहियों ने हमला किया था। इस हमले के चलते कई दिनों तक यह ट्रेन खड़ी रही थी। बलूच विद्रोहियों ने दावा किया था कि हमले में 200+ लोग मारे गए। कई पाक फौजियों के मारे जाने जाने का दावा भी बलूच विद्रोहियों ने किया था।