संसद के शीतकालीन सत्र में राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है। विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) का भी समर्थन मिल गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर 70 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। विपक्षी दल मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को इस प्रस्ताव को राज्यसभा में लाने की संभावना जता रहे हैं। सोमवार (9 दिसंबर 2024) को सोनिया गाँधी और जॉर्ज सोरोस से जुड़ें मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा हुआ था और इस दौरान सभापति के रुख से कॉन्ग्रेस और अन्य विपक्षी दल नाराज बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति को हटाने के लिए 50 से ज्यादा सदस्यों के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं। इस प्रक्रिया में लोकसभा का भी समर्थन आवश्यक है। जगदीप धनखड़ के खिलाफ यह मुद्दा पिछले मॉनसून सत्र में भी चर्चा में आया था, हालाँकि विपक्ष उन्हें उनके पद से हटा नहीं पाया था।