राजस्थान के जयपुर में महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज के परिसर में तीन मजारों की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सच बेधड़क की एक रिपोर्ट के अनुसार कई संगठनों ने इसे पूर्व नियोजित अतिक्रमण बताते हुए मजारें हटाने की माँग की है और विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
धरोहर बचाओ समिति राजस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट भारत शर्मा ने कॉलेज पहुँचकर स्थल का निरीक्षण किया और आरोप लगाया कि मजारें हाल ही में बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में मजहबी ढाँचें बनाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह एक सुनियोजित प्रयास लगता है। जिससे इस जमीन को भी वक्फ बोर्ड में शामिल किया जा सके।
समिति ने राज्य सरकार से तत्काल जाँच और कार्रवाई की माँग की है। उनका कहना है कि यदि इन मजारों को कॉलेज परिसर से नहीं हटाया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस पूरे विवाद के बीच कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
जानकारी के अनुसार, मजारों के निर्माण के दौरान कॉलेज प्रशासन के कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।