Saturday, June 14, 2025

’72 हूरों’ के पास गया ऑपरेशन सिंदूर पर जहर उगलने वाला आतंकी अजीज ईसर, जैश कमांडर की मौत की खबर दबा रहा था पाकिस्तान: बहावलपुर के जनाजे से खुल गई पोल

पकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर की बहावलपुर में मौत हो गई है। मरने वाले जैश कमांडर का नाम मौलाना अब्दुल अजीज ईसर था। आतंकी अब्दुल अजीज संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। उसके मारे जाने की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

पाकिस्तान ने इस आतंकी अजीज की मौत की खबर पर चुप्पी सा़ध रखी है और इसे दबाने की भी पूरी कोशिश कर रहा है। कमांडर अब्दुल अजीज की मौत की मुख्य वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है। अजीज को अशरफवाला गाँव में दफनाया जाएगा, उसका जनाजा बहावलपुर के मरकज से निकलेगा।

यह वही आतंकी है जिसने भारत के खिलाफ कुछ महीने पहले काफी जहर उगला था। यह आतंकी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बौखलाया हुआ था। यह आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख लोगों में से एक था। हालाँकि, उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएँ काफी तेज हो गई हैं।

जैश के आतंकी की मौत को लेकर कई कयास लग रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी पकिस्तान में कई आतंकी रहस्यमयी तरीके से मारे गए हैं।