OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

9 महीने, ख़तरनाक हथियारों का जखीरा, बड़े हमले की साजिश… छत्रू के जंगलों में घुसकर जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, अब भी जारी है मुठभेड़

जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगे तीन आतंकवादियों को किश्तवाड़ में पुलिस और सेना के एनकाउंटर में मार गिराया है। पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। किश्तेवाड़ के छत्रू जंगल की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सफीउल्ला के मारे जाने की भी सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खराब मौसम के बावजूद छत्रू इलाके में 10 अप्रैल 2025 को मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों से आतंकियों के मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया। उसका शव 11 अप्रैल को बरामद हुआ। इसके बाद 11 बजे एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई। ये आतंकी पाकिस्तान के सैफुल्ला मॉड्यूल का हिस्सा थे। इस मॉड्यूल ने 15 जुलाई, 2024 को डोडा में सेना की एक टुकड़ी पर हमला किया था। मुठभेड़ अब भी जारी है।

आतंकियों की तलाश में सेना, पुलिस के साथ पैराकमांडो को उतारा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये आतंकी बीते 8 से 9 महीनों से जंगल में छुप कर नए आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।

सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स इटेलीजेंस एजेंसी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी इसकी सूचना दी गई है। इसमें कहा गया है कि छत्रू के एनकाउंटर में खराब मौसम के बावजूद तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिला है। साथ ही एक M4 रायफल और AK-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अब भी जारी है। सुरक्षाबल सतर्कता के साथ अन्य आतंकियों का सामना करने के लिए आगे बढ़ रही है।