जम्मू-कश्मीर के त्राल में गुरूवार (15 मई 2025) को सुरक्षा बलों और आतंकी की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकी मारे गए। इससे संबंधित एक ड्रोन फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आतंकी छिपता दिख रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलवामा जिले के त्राल के नादिर गाँव में सुरक्षा बलों ने इनपुट के आधार पर आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। जवानों को देखते ही आतंकिवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट नाम के आतंकवादियों की मौत हो गई। आमिर नजीर वानी का मुठभेड़ से पहले परिवार को वीडियो कॉल का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले मंगलवार (15 मई 2025) को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिसमें से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है। शाहिद कुट्टे मुंबई 26/11 आंतकी हमले में शामिल था।