पाकिस्तान में फिर से ‘अज्ञात’ खिलाड़ी सक्रिय हो गए हैं, जो भारत विरोधी आतंकवादियों को चुन-चुन का मौत के घाट उतारते रहे हैं। पिछले कुछ समय की खामोशी के बाद अब पीओके के कोटली जिले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के लॉन्च पैड के चीफ को गोलियों से भून दिया गया। मारे गए आतंकी का नाम फारूख अंसारी है, जो कोटली के लॉन्च पैड से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराता था।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटली में जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के लॉन्च पैड कंमाडर फारुख अंसारी के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए। उसकी एलओसी के पास पाकिस्तान की तरफ हत्या कर दी गई। हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार थे। शुरू में किसी को जानकारी नहीं थी कि कौन निशाना बना, लेकिन बाद में पता चला कि मरने वाले का नाम फारूख अंसारी था।
फारुख अंसारी पर गोलीबारी की खबर मिलते ही पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के बड़े अधिकारी मौके पर पहुँच गए और पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी। बता दें कि बीते सालों में पाकिस्तान के अंदर कई आतंकियों और भारत के दुश्मनों को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया है। वो हत्याओं के बाद निकलने में कामयाब भी होते रहे हैं।